इंदौर । पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 43 एवं एमआईसी सदस्य श्री दिलीप शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के की सोच से बदली शहर की दशा और दिशा। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार तीन साल देश में स्वच्छता में नंबर 1 का ताज पहनने वाले हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम में अपने नंबर 1 के शीर्ष को बनाये रखते हुए लगातार चौथी बार नंबर 1 आया है। इस सफलता में शहर की जनता के अभूतपूर्व सहयोग, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमती उमा शशी शर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया, नगर निगम के समस्त पार्षदगण, निगम अधिकारी व स्वास्थ विभाग के कर्मचारी ओर सफाई मित्रो, इंदौर की जागरुक मीडिया तथा तत्कालीन संकल्पवान आयुक्त श्री मनीषसिंह, श्री आशीष सिंह व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल की मेहनत को श्रेय जाता है। स्वछता को संकल्प बनाकर निगम कर्मियों ने सतत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का किया जो आसान नहीं था। कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद निगम की टीम के अथक प्रयास के कारण सफल हुई। श्री कृष्णमुरारी मोघे के कार्यकाल में इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के शहरों की सूची में 268 वें स्थान से 25 वें नंबर पर आ पहुँचा था। 02 अक्टुबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं हाथ में झाडू पकड जबरदस्त मोटीवेशन व सपोर्ट सिस्टम के साथ देश से स्वच्छता का आव्हान कर अभियान चलाया गया था। इंदौर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेकर महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व तात्कालीन आयुक्त मनीष सिंह की दृढ़ निश्चई योजना व कठोर परिश्रम तथा हमारे समस्त जनप्रतिनिधियो की प्रेरणा व जनता द्वारा सफाई व्यव्स्था को अंगीकार करने से इंदौर शहर ने देश मे नंबर 1 के पायदन पर अपनी जगह बनाई और लगातार चार वर्षो से शीर्ष पर कायम है। तत्कालीन आयुक्त श्री आशीष सिंह ने अपने अधीनस्थ के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण मे ना केवल न 1 का श्रेय बनाये रखा बल्कि एक कदम आगे 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कर इंदौर को देश के स्वछ शहरो मे की श्रेणी में सम्मिलित कर दिया। स्वछता सर्वेक्षण में चौथी बार इंदौर को नंबर 1 का खिताब मिलने पर इंदौर के नागरिको को मेरी बधाई व शुभकामनाए...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406