एप डाउनलोड करें

Indore News : नए वर्ष में बिजली कंपनी ने दिया 48 इंजीनियरों को चौथे वेतनमान का तोहफा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 19 Jan 2025 10:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले इंजीनियरों को चौथा वेतनमान मंजूर किया हैं। प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के अनुमोदन के उपरांत मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

नए वेतनमान से प्रत्येक इंजीनियर को 10 से 15 हजार रूपए की वेतन बढ़ोत्तरी का लाभ होगा। कनिष्ठ यंत्री, सहायक यंत्री और कार्यपालन यंत्री के रूप में मूल पद पर पदस्थ इन कार्मिकों को अतिरिक्त मुख्य अभियंता स्तर का वेतनमान मंजूर किया गया है। संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय ने बताया कि उक्त सभी कार्मिक करंट चार्ज पर उच्च पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

चतुर्थ वेतनमान के लाभान्वित कार्मिकों में इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, खरगोन अधीक्षण यंत्री श्री एसएस वर्मा, अधीक्षण यंत्री मुख्यालय श्री सुनील पटेल, श्री नरेंद्र दुबे, श्री टीपी द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री रतलाम श्री बीडी फ्रैंकलिन, सर्वश्री संदीप कालरा, राकेश सिन्हा, विजय कुमार शर्मा, महेश भास्कर जोग, राजेश कुमार जोहर, आशीष सराफ, नितिन क्षीरसागर, एसएस रघुवंशी, राजेश दुबे, सुनील जौन, अनुराग मिश्रा, अभय कुमार जैन, शक्ति सहाय गौड़, नरेंद्र कुमार शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, दीपक कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम बिहारी शर्मा, अनूप कुमार जोशी, राकेश कुमार उपाध्याय, अरूण कुमार श्रीवस्तव प्रद्युम्न कुमार शर्मा, ओम प्रकाश पिपरीवाल आदि शामिल हैं।

संयुक्त सचिव श्री मालवाय ने बताया की इसी तरह सर्वश्री गणपति महाजन, एमयूए खान, हेमंद्र बंसल, एसके शाह, पारस कुमार जैन, पांडुरंग दुसाने, जयदीप दास, रामविलास राम, चंद्रकुमार जैन, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक कुमार मिश्रा, शिव कुमार यादव, राजेंद्र कुमार जोशी, नरेंद्र कुमार आचार्य, महेंद्र कुमार जैन, नितीन कुमार हिंगे, लवकेश कुमार मल्होत्रा, राजेश सक्सैना, आरडी फुलेरिया, गोकुल प्रसाद परसाई आदि शामिल हैं. इन सभी कार्मिकों को नए वेतनमान का लाभ जुलाई 2023 से मिलेगा। पुरानी राशि का कार्मिकों को एरियर देय रहोगा, जो कार्मिक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें भी एरियर का भुगतान मासिक पेंशन के साथ मिलेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next