एप डाउनलोड करें

ब्रह्मलीन समाजसेवी श्री भंवरलाल जोशी की स्मृति में श्री अमरसिंह राठौड़ खेल का मंचन 2 जून को

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 28 May 2022 11:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी में कई योद्वा कलाकार अपने नाट्यमंच से परचम का झंड़ा बुलंद कर चुके हैं. एक ऐसे ही बिरले कलाकार ब्रह्मलीन श्री भंवरलाल पिता भेरुलालजी जोशी (लालावत-बिजनोल) की 7 जून 2022 को छटी पावन पूण्य स्मृति के अवसर पर पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री योगेश भंवरलाल जोशी के तत्वाधान में 2 जून 2022 को श्री अमरसिंह राठौड़ खेल का मंचन पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की धर्मशाला (श्री चारभुजानाथ मंदिर) इंदौर पर आयोजित करने जा रहे हैं. जिसमें इंदौर के कलाकार के अलावा राजस्थान के कलाकार अपनी गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर हमारी संस्कृति के अनुरूप मेवाड़ी कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा है, जिसमें आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

हमारी संस्कृति के अनुरूप मेवाड़ी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम : दिनांक 2 जून 2022, गुरुवार

समय : रात्रि 7 : 00 बजे से

आयोजल स्थल : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, 42 जूना तुकोगंज, महाराणा प्रताप मार्ग, चारभुजा मंदिर परिसर, इंदौर (म.प्र.)

आयोजक : श्री पालीवाल बजरंग मंडल, श्री रामायण मंडल, श्री चारभुजा नाथ भक्त मंडल, पालीवाल बंधु, मां सेवा शक्ति मंडल

निवेदक :  योगेश भंवरलालजी जोशी (बबलू) एवं लालावत परिवार, बिजनोल एवं सीमा समृद्धि ग्रुप, इंदौर

 संपर्क सूत्र : 102 शिव शक्ति नगर, कनाडिया रोड, इंदौर मोबाईल संवाद 9630144788

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next