एप डाउनलोड करें

BJP की कोर ग्रुप और इलेक्शन कमेटी घोषित : कैलाश विजयवर्गीय शामिल : सीनियर लीडर को दी नहीं जगह

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Sat, 28 May 2022 02:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी ने स्टेट इलेक्शन कमेटी, स्टेट कोर ग्रुप, प्रदेश आर्थिक समिति और प्रदेश अनुशासन समिति की घोषणा कर दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की सहमति के बाद इसकी घोषणा शुक्रवार देर रात की। वीडी शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद कमेटियों में बदलाव किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इलेक्शन कमेटी के साथ कोर ग्रुप में जगह दी गई है।

CM शिवराज के खास माने जाने वाले विधायक रामपाल सिंह को इलेक्शन कमेटी में जगह दी गई है। इसमें एसी-एसटी वर्ग के कोटे से भी दो नए नाम जोड़े गए हैं। इसमें सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक को जगह दी गई है। वहीं, सीनियर लीडर अध्यक्ष विक्रम वर्मा, सत्य नारायण जटिया, प्रभात झा, कृष्ण मुरारी मोघे को कोर ग्रुप में जगह नहीं मिल पाई है।

वीडी शर्मा के दो साल के कार्यकाल बाद पुर्नगठन

वीडी शर्मा के बीते दो साल के कार्यकाल के बाद यह बदलाव देखने को मिला है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा 1 जून से तीन दिनों के मध्यप्रेदश प्रवास पर रहेंगे। 1 जून को वे भोपाल में रहेंगे। इससे पहले यह बदलाव किया गया है। नए कोर ग्रुप, इलेक्शन कमेटी के साथ नड्‌डा बैठक करेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next