इंदौर : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाकलीवाल,मोर्चा संगठन प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव,इम्तियाज बेलिम,प्रवक्ता सन्नी राजपाल व धर्मेन्द्र गेंदर ने इंदौर जिला कांग्रेस के प्रभारी श्री महेंद्र जोशी सह-प्रभारी श्री जेम्स चाको को संगठन की मजबूती को लेकर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
नेताओ ने श्री जोशी एवं श्री चाको को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा को देखते हुए शहर कांग्रेस ने विधानसभावार नक्शे तैयार करवाए हैं जिसमें 85 वार्डो को दर्शाया गया है और कौन सा वार्ड किस विधानसभा मे आता है और कौन सी जाति का किस वार्ड में प्रभाव है और बताया की आगामी विधानसभा को लेकर शहर कांग्रेस अभी से बूथ स्तर पर काम कर रही है इसकी रणनीति की जानकारी दी और अपने सुझाव भी दिए।