इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय पर प्रदेश सरकार के गृह मंत्री एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा कार्यालय पहुंचे.
बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, गोपीकृष्ण नेमा, योगेश मेहता, निरंजनसिंह चौहान उपस्थित थे। बैठक में श्री मिश्रा ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की चर्चा के साथ-साथ पूर्व में संपन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा की। साथ ही निधि समर्पण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
संसदीय राजभाषा समिति के प्रतिनिधिमंडल का भाजपा कार्यालय पर स्वागत : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति का प्रतिनिधिमंडल भाजपा कार्यालय, इंदौर पहुंचा जिसमें समिति के सदस्य श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी सांसद प्रयागराज, श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह सांसद टिहरी गढ़वाल, श्रीमती रंजना बेन भट्ट सांसद वडोदरा, श्री दुर्गादास उईके सांसद बैतूल सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया गया। श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि संसदीय राजभाषा समिति समय-समय पर केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी संस्थानों का निरीक्षण करती है इसी सिलसिले में वे इंदौर दौरे पर हैं, कार्यालय पर प्रतिनिधि मंडल ने पद्मभूषण श्रीमती सुमित्रा महाजन (ताई )से भी भेंट की जहां ताई ने अपनी पुस्तक मातोश्री सभी सदस्यों को भेंट की।
इस अवसर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी, नगर प्रभारी डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, गोपीकृष्ण नेमा, डॉ. उमाशशि शर्मा, केन्द्रीय खनिज अन्वेषण बोर्ड की संचालक ज्योति तोमर, पूर्व पार्षद पदमा भोजे, महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलजा मिश्रा, पूर्व पार्षद कंचन गिदवानी, विनीता धर्म, वीणा शर्मा, तुलसी प्रजापत, स्मिता हार्डिकर, रेणुका प्रताप उपस्थित रही।