एप डाउनलोड करें

हिंदू जागरण मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा : जिम, फिटनेस सेंटर और स्विमिंग पूल सुरक्षा को लेकर

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 16 Aug 2020 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

●  महिलाओं एवं बालिकाओं के ऊपर इस प्रकार के यौन उत्पीड़न, आर्थिक अपराध एवं लव जिहाद कारक बन रहा हैं

इंदौर । इंदौर जिले में एवं पूरे देश में यह देखने में आया है कि सोची समझी साजिश के तहत  जिम, फिटनेस सेंटर एवं स्विमिंग पूल जैसी जगहों पर महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ शारीरिक शोषण, आर्थिक शोषण एवं ब्लैक मेलिंग जैसे अपराध और प्रमुख रूप से लव जिहाद के प्रकरण बढ़ रहे हैं, जिससे कहीं ना कहीं पूरा हिंदू समाज आहत है। महिलाओं की आत्महत्या से लेकर पूरे परिवार की बर्बादी भी समाज के सामने दृष्टिगत हुई है। सतर्कता एवं सुरक्षा की दृष्टि से पहले भी इंदौर जिलाधीश ने बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु समस्त स्कूलों में महिला बस कंडक्टर एवं पिंक कलर की ई-रिक्शा संचालित करके पूरे देश में एक मिसाल पेश की थी। उसी तारतम्य में हिंदू जागरण मंच इंदौर विभाग माननीय जिलाधीश महोदय से आग्रह करता है कि ऐसी जगह जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं के ऊपर इस प्रकार के यौन उत्पीड़न, आर्थिक अपराध एवं लव जिहाद कारक हो सकते हैं या होते आए हैं, उन सभी जगहों पर महिला सुपरवाइजर एवं महिला ट्रेनी रखने का कड़ा नियम बनाकर एवं उसका पालन करवाकर पूरे समाज को तनाव मुक्त एवं सुरक्षित करने का कष्ट करें। पूर्व में कई घटनाएं जो जिले एवं प्रदेश के कई जिमो, फिटनेस सेंटरों एवं स्विमिंग पूल्स में घटी हैं वे सब आपके संज्ञान में हैं, आगे इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो एवं हमारी बहू-बेटियां शिकारियों के पंजो से बची रहे, इसलिए जल्द से जल्द कड़े नियम बनाकर एवं कढ़ाई से उनका पालन करवा कर हमें अनुग्रहित करें। ज्ञापन में प्रांत प्रचार प्रमुख पंडित राजपाल जोशी, इंदौर विभाग संयोजक नितिन धारकर,सह संयोजक धीरज यादव ,जिला जगन्नाथ अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा उपस्थित थे। हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिया गया यह ज्ञापन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अजय देव शर्मा ने कलेक्टर महोदय की ओर से ग्रहण किया।

●  पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next