एप डाउनलोड करें

ट्रेकिंग पर गए इंदौर के चार युवक बर्फानीधाम झरने में डूबे, तीन को बचाया, एक लापता

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 03 Oct 2021 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुलरझीरी के जंगल में प्राकृतिक बर्फानीधाम झरना देखने शनिवार को इंदौर के 50 से अधिक सदस्यों का ट्रेकिंग दल आया था। झरने में नहाने के साथ ही सभी सदस्य बाल से खेलकूद गतिविधि कर रहे थे। दोपहर 2:30 बजे के दरमियान खेल-खेल में एक के बाद एक चार युवक गहरे पानी में चले गए। इससे सभी डूबने लगे। दल के सदस्यों व ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया, लेकिन एक युवक लापता हो गया। देर शाम तक लापता युवक की खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

थाना प्रभारी जयराम सोलंकी ने बताया कि 18 वर्षीय वैदिक पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी पाटनीपुरा इंदौर गहरे पानी में जाने से डूब गया। दोस्तों ने वैदिक को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। जबकि ट्रेकिंग दल के सदस्यों व ग्रामीणों ने तीन युवकों पीयूष, जानू और हर्ष को बचा लिया। ट्रेकिंग ग्रुप में डाक्टर भी शामिल थे, जिन्होंने डूबने से बचाए गए युवकों को उपचार दिया। ग्रामीणों ने पानी में उतरकर लापता वैदिक की खोजबीन की। साथ ही तैराकों की मदद भी ली गई, लेकिन वैदिक नहीं मिला। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से युवक की तलाशी की, लेकिन शाम तक भी लापता युवक का पता नहीं चल पाया था। एएसआइ प्रेमसिंह हटिला व ओसाफ खान मौके पर पहुंचे थे।

थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। शाम को एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन अंधेरा होने से लापता युवक की खोजबीन नहीं की गई। रविवार सुबह से लापता युवक का पता लगाने के लिए रेक्स्यू किया जाएगा। सोलंकी ने बताया कि लापता युवक बहकर आगे न जाए, इसके चलते वेस्टवियर के हिस्से पर बड़ी जाली लगाने के साथ ही रस्सी बांधी गई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next