एप डाउनलोड करें

इंदौर की नामचीन सुपीरियर इवेंट एजेंसी के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 Oct 2023 09:59 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

  • इंदौर की नामचीन सुपीरियर इवेंट एजेंसी के संचालक प्रद्युम जैन के खिलाफ थाना एरोड्रम में एफआईआर दर्ज हुई. जिसमें शादी के बीस साल बाद पहली पत्नी से छिपा कर 22 साल से छोटी लड़की से गुपचुप शादी कर दो बच्चों का पिता होना छिपाया. संदेह होने पर संचालक की पत्नी ने तीन महीने इन्वेस्टिगेशन कर जुटाए सबूत, थाने में कराई एफआईआर दर्ज.

दूसरी पत्नी ओर उससे हुए बच्चों की समग्र आईडी प्रूफ, नाम,पते-ठिकाने के जुटाए सुबूत. एरोड्रम थाना पुलिस ने महज़ 498-ए में दर्ज की एफआईआर. पहली पत्नी की संपत्ति बेच कर राजस्थान भागने की फिराक में था आरोपी पति. पूर्व प्रोफेसर ओर वर्तमान में नामचीन स्कूल की टीचर पहली पत्नी का दावा, आरोपी पति ने गरीब परिवार की युवती को खरीद कर बनाया दूसरी पत्नी. एफआईआर में पति समेत उसके परिजन भी बने आरोपी.

इंदौर के एरोड्रम में रहने वाले इवेंट कंपनी के मालिक के खिलाफ उसकी ही पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पीड़िता ने मामले में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पुलिस अब मामले में जांच कर रही है.

एरोड्रम पुलिस के मुताबिक 45 साल की पीड़िता ने बताया कि उसके पति प्रद्युम्न जैन निवासी सुखदेव नगर की इवेंट कंपनी है. 2021 में उसकी शादी हुई थी. उसका मायका आगरा में पति और जेठ व ननंद सहित अन्य लेाग आए दिन उसे दहेज के लिये ताने मारते थे. नौकरी करने को लेकर भी कई तरह की बातें करते थे. मामले में इसकी शिकायत पीड़िता ने एरोड्रम पुलिस से की. पुलिस ने इस मामले में प्रद्युम्न के साथ उसके भाई ऋषभ और बहन मधुकांता को भी आरोपी बनाया है. पीड़िता ने मामले में और भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे लेकर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next