एप डाउनलोड करें

5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा : मतदान केंद्रों पर बीएलओ करेंगे चुनावी पाठशाला

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 01 Jan 2023 02:26 AM
विज्ञापन
5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा : मतदान केंद्रों पर बीएलओ करेंगे चुनावी पाठशाला
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश

इंदौर : प्रदेश में 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला होगी, जिसमें बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और परिवर्तन के लिए आवेदन लिए गए थे। गत 26 दिसंबर 2022 को प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण किया गया।

अब 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला कर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। जोड़े गए नए नाम, संशोधित नाम और हटाए गए मतदाताओं के नामों की जानकारी देंगे। श्री राजन ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी विधानसभा क्षेत्रों, तहसीलों, गाँवों, वार्डों और मोहल्लों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next