एप डाउनलोड करें

उद्गार वंडर किड्ज, द कांसेप्ट स्कूल में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न

इंदौर Published by: Anil Bagora Updated Thu, 17 Apr 2025 08:37 PM
विज्ञापन
उद्गार वंडर किड्ज, द कांसेप्ट स्कूल में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही संस्कार भी अवश्य दे : श्री आकाश जी विजयवर्गीय

इंदौर. विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही संस्कार भी अवश्य दे, ताकि वे सुनागरिक बनकर अपने देश की सेवा कर सकें. उक्त उद्गार वंडर किड्ज, द कांसेप्ट स्कूल 60 फिट रोड़, पल्हर नगर इंदौर के शुभारंभ अवसर पर पूर्व विधायक श्री आकाश जी विजयवर्गीय ने व्यक्त किए, 

इस अवसर पर श्री आकाश जी विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि सदैव मेहनत से ही सफलता प्राप्त होती हैं, मेहनत के अलावा सफलता प्राप्ति का कोई अन्य मार्ग नहीं होता है.

उक्त अवसर पर श्री नितिन जी मालू (वरिष्ठ भाजपा नेता), श्री दिनकर राव जी अड़सूरे, श्री प्रेम जी विजयवर्गीय, श्री आशीष जी दाणेज, श्री अशोक जी फालके विशेष रूप से उपस्थित थे.

वंडर किड्ज, द कांसेप्ट स्कूल, 60 फिट रोड़, पल्हर नगर इंदौर द्वारा शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. सभी विजेता एवं प्रतिभागी बच्चों को उपस्थित सम्माननीय अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया.

कार्यकम के आरंभ में अतिथियों का स्वागत श्री भूपेन्द्र अड़सूरे, श्री अभिजीत अडसूरे, श्री प्रदीप मोठ, श्री लक्ष्मीनारायण सेन, श्री भवानी शंकर पाल, श्री घनश्याम शर्मा ने किया. 

कार्यक्रम का संचालन सुश्री अक्षदा अड़सूरे एवं सुश्री ऐश्वर्या अड़सूरे ने किया. स्वागत भाषण श्री भूपेन्द्र अड़सूरे ने दिया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार श्रीमती अपर्णा अड़सूरे ने व्यक्त किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next