एप डाउनलोड करें

इंदौर नगर निगम सहित जिले के 8 नगर परिषदों में निर्वाचन अधिसूचना आज होगी जारी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 10 Jun 2022 11:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज से ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का होगा सिलसिला शुरू : नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये स्थान निर्धारित

इंदौर : इंदौर नगर निगम सहित जिले के आठ नगर परिषदों में आम निर्वाचन की अधिसूचना आज 11 जून को जारी की जायेगी। इसी दिन से ही नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला भी शुरू हो जायेगा। इंदौर नगर निगम में पार्षद और महापौर पद के लिये तथा आठों नगर परिषदों में पार्षद पद के निर्वाचन होंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये स्थान का निर्धारण कर दिया गया है।

महापौर पद के लिये कलेक्टर न्यायालयीन कक्ष-101 में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा सकते है। इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक-एक से 17 तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी राऊ के जी-7 स्थित न्यायालयीन कक्ष में, वार्ड क्रमांक-18 से 36 तक के लिये  तहसीलदार कनाड़िया के जी-10 स्थित न्यायालयीन कक्ष में, वार्ड क्रमांक-37 से 54 तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी बिचौली हप्सी के जी-3 स्थित न्यायालयीन कक्ष में, वार्ड क्रमांक-55 से 64 तक के लिये तहसीलदार  बिचौली हप्सी के जी-9 स्थित न्यायालयीन कक्ष में, वार्ड क्रमांक-65 से 73 एवं वार्ड क्रमांक 82 से 85 तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी खुड़ेल के जी-7 स्थित न्यायालयीन कक्ष में तथा वार्ड क्रमांक-74 से 81 तक के लिये अपर कलेक्टर के जी-11 स्थित न्यायालयीन कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये 6 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है। वार्ड क्रमांक-एक से 17 तक के लिये अपर कलेक्टर एवं मुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्ययुत वितरण कंपनी श्री रिंकेश कुमार व्यास, वार्ड क्रमांक-18 से 36 तक के लिये अनुविभागीय अधिकारी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next