एप डाउनलोड करें

इंदौर में 297 काॅलोनियों में रजिस्ट्री के लिए निगम की एनओसी जरुरी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 21 Jul 2023 08:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. नगर निगम शहर की 100 से ज्यादा अवैध काॅलोनियों को वैध कर चुका है, वहीं दूसरी तरफ कुछ अवैध काॅलोनियों में नगर निगम की एनओसी के बगैर रजिस्ट्री नहीं करने की बाध्यता लागूू कर दी गई है। इस तरह की 297 काॅॅलोनियां है। इनमें खजराना क्षेत्र की 65 काॅलोनियां है। नगर निगम ने 297 काॅलोनियों में बगैर अनापत्ति पत्र के रजिस्ट्री न करने के लिए वरिष्ठ पंजीयक को पत्र लिखा है।

शहर की 297 कालोनियों में बगैर नगर निगम की एनओसी के भूखंड, मकान की रजिस्ट्री नहीं हो सकेगी। अभी तक इस तरह का नियम इंदौर विकास प्राधिकरण अपनता था, लेकिन अब नगर निगम ने भी शुरुआत कर दी है। जून माह मेें शहर की 100 कालोनियों को नियमित किया गया था।

इसके अलावा भी कई अवैध कालोनियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया जारी है। नगर निगम को इस बात की आशंका है कि कालोनाइजर इन अवैध कालोनियों के खाली प्लाॅट व खुली भूमियों का विक्रय कर सकते है। इसे रोकने के उद्देश्य से रजिस्ट्री के लिए निगम की एनओसी की अनिवार्यता लागू की गई है।

खजराना क्षेत्र की 65 काॅलोनियों पर रोक

जिन 297 कालोनियों में नगर निगम की एनओसी के बगैर रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है उनमें खजराना क्षेत्र की सबसे ज्यादा कालोनियां हैं। खजराना क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा अवैध काॅलोनियां काटी गई है।

इन काॅलोनियों में नगर निगम की एनओसी जरुरी

तुलसी नगर, रायल पैलेस, रजा कालोनी, खजराना पैलेस, दिलीप नगर,आकाशदीप कालोनी, सिल्वर नगर, शांति नगर, संजीवनी नगर, गुरु नगर आर सेक्टर, कालेज कालोनी, जल्ला कालोनी, शाहीबाग बी, तंजीम नगर, अशरफ नगर, हबीब कालोनीए, खिजराबाद कालोनी, अशरफी नगर शाहीबाग ए, कादर कालोनी, हारून कालोनी, लक्ष्मीबाग कालोनी बी, इलियास कालोनी ए बी सी डी ई, पंकज नगर, रामकृष्ण बाग 3, यह खजराना क्षेत्र की कालोनियांं है।

इसके अलावा  साईंधाम कालोनी, आशा नगर ए, हजारी बाग, गणराज नगर बी, गणनायक नगर, गोसिया नगर, अमन नगर, चेतन नगर ए, वैभव लक्ष्मी नगर न्याय नगर के समीप, डाकतार कालोनी,बाबा का बाग, शिवबाग ए बी, तपेश्वरी बाग, धीरज नगर, सम्राट कालोनी (नगर), दाउदी नगर, अली कालोनी, शालीमार कालोनी, श्रीपद नगर, सर्वसुविधा नगर, वैभव नगर एक्सटेंशन, आदर्श मेघदूत नगर, पटेल बाग बी सेक्टर, अंबिका नगर, कैलाशपुरी कालोनी, ममता कालोनी, विश्वनाथ कालोनी, आशा पैलेस कालोनी, गरीब नवाज कालोनी, भाग्यश्री कालोनी, गणेश नगर, श्रीराम नगर, स्वर्णबाग कालोनी, चेतन नगर सेक्टर बी, वैभव नगर मेन, अशरफी नगर, मनभावन नगर, सुमन नगर, ब्रह्मबाग कालोनी, सिंकदराबाद कालोनी, पेनजान कालोनी, मेहता कालोनी, खाती का बगीचा, राही नगर एक्सटेंशन, सावरिया नगर, कमला नेहरू नगर बी सेक्टर, सांवरिया नगर,ग्राम हुक्माखेडी क्षेत्र- परमाणु नगर, दुर्गा नगर और न्यू दुर्गा नगर रानी पैलेस, विश्वकर्मा नगर, श्रीकृष्ण नगर कालोनी, चंदन नगर ई, ईएफ सेक्टर, गीता नगर मेन (आयशा मस्जिद वाला), रामा कालोनी, सागर पैलेस कालोनी, गुलाब बाग, अंबार नगर, मनपसंद कालोनी, श्री हरि सोसायटी, गणेश नगर, न्यू नगीन नगर, द्वारकापुरी कालोनी, प्रजापत नगर,सुखशांति नगर, कंधारी नगर, दीपक नगर, चौहान नगर, सुनील नगर, ग्रेटर ब्रजेश्वरी कालोनी, उदय नगर, श्रीनाथ नगर, संपत फार्म-संपत विहार कालोनी, रायल एवेन्यू, राहुल नगर, लेक पार्क कालोनी, पार्श्वनाथ नगर, विशाल नगर, बृजविहार कालोनी, गुलजार कालोनी, वीआइपी धनश्री कालोनी, विशाल नगर, पुरनदार का बगीचा, छत्रपति नगर, गिरधर नगर, पंचवटी नगर, साहू नगर, गौरव नगर, कैलाश नगर, सुरेंद्र नगर, एकता नगर, गंगा धाम, न्यू एकता नगर, केदार नगर, परमहंस नगर, जगन्नाथ नगर, अंजली नगर, लोक नायक नगर, जगदीश नगर, दशरथ बाग, यादव पैलेस, नंदनबाग कालोनी, राधाकृष्ण विहार, नंदबाग संपूर्ण, मारवाड़ी अग्रवाल नगर, न्यू जगन्नाथ नगर, राखी नगर, रूप नगर, सृष्टि पैलेस, श्रीनाथ विहार, श्रीनाथ स्ट्रीट, गरीब नवाज, वंदना नगर, शांती नगर सी सेक्टर, श्रेयस नगर, स्मृति नगर, ऋषि नगर, ऋषि नगर बी, पुष्प नगर, रोशन बाग, कमला केसर नगर, न्यू सुंदर नगर, कैलाश बाग कालोनी, न्यू कावेरी नगर, कावेरी नगर, सुविधी नगर, साकेत धाम, लेक पैलेस, श्रीनाथ विहार, रुकमणी नगर, गजाधर नगर सहित 297 कालोनियों में नगर निगम की एनअेासी के बगैर रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next