एप डाउनलोड करें

निगम राजस्व विभाग ने बकाया होने पर 9 दुकान 1 गोदाम सील : बकाया करदाताओ के भवन सील

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 09 Oct 2020 10:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा राजस्व बकाया होने पर संपतिकर कुर्की/जप्ती करने के साथ ही सख्ती से वसुली कार्यवाही करने के समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व सहायक को निर्देश दिये गये। इसी क्रम में झोन क्रमांक 2 सहायक राजस्व अधिकारी श्री विरेन्द्र शर्मा द्वारा जवाहर गंगलाल 95 पंचकुइया गोदाम पर 125000 से अधिक संपत्ति कर बकाया होने से गोदाम को सील करने की कार्रवाई की गई। झोन क्रमांक 11 सहायक राजस्व अधिकारी श्री टीआर सिलावट व उनकी टीम द्वारा झोन क्षेत्रांतर्गत बादशाह उद्योग 570 एमजी रोड 206 सीटी सेंटर पर बकाया 208842 होने पर जप्ती/कुर्की की कार्यवाही की गई। मार्केट विभाग के सहायक राजस्व अधिकारी श्री जितेन्द्र पांडे द्वारा निगम दुकानो के किरायादारो जिनमें पीयुष पिता अशोक मेहता 9 न्यु पलासिया अम्बेडकर सेतु पर बकाया 15661, पीयुष पिता अशोक मेहता 10 न्यु पलासिया अंबेडकर सेतु पर बकाया होने, पीयुष पिता अशोक मेहता 11 न्यु पलासिया अम्बेडकर सेतु पर बकाया 25846, पीयुष पिता अशोक मेहता 12 न्यु पलासिया अंबेडकर सेतु पर बकाया 16169,  मालवा स्टेशनरी मार्ट नुतन इब्राहिम 1 महारानी रोड जनता मार्केट पर बकाया 8851, मालवा स्टेशनरी मार्ट नुवन इब्राहिम 2 महारानी रोड जनता मार्केट पर बकाया किराया 8622 होने पर निगम मार्केट विभाग द्वारा उपरोक्त 06 दुकाने सील करने की कार्यवाही की गई। वही मार्केट विभाग की टीम दुकानों के लायसेंस भी प्रतिदिन बना रही है, जिसके चलते बाजार में हडकंप मचा हुआ है, दुकानदार किराये के साथ-साथ लायसेंस भी बना रहे है। इस कार्यवाही से आयुक्त, अपर आयुक्त प्रभावित नजर आए...उन्होंने निगम के सहायक राजस्व अधिकारीयों की प्रशंसा भी की। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next