एप डाउनलोड करें

CORONA HELPLINE : सांवेर क्षेत्र में फ़ोन पर परामर्श हेतु डॉक्टरों के नंबर जारी

इंदौर Published by: पालीवाल वाणी ब्यूरों-मनोज जोशी (दरबार) Updated Thu, 22 Apr 2021 12:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । मंत्री श्री तुलसी सिलावट के निर्देश पर सांवेर ब्लॉक में कोविड संक्रमित मरीजों को उचित परामर्श एवं होम आइसोलेटेड मरीजों को समय-समय पर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु ऑन कॉल परामर्श के लिए डॉक्टरों की सूची जारी की गई है। सांवेर क्षेत्र के लिये डॉ. प्रियेश नेमा 9993061184, डॉ. सतीश पंवार 9827247085, डॉ. सुरेश परदेसी 8319092394, डॉ. हेमंत रघुवंशी  8871138036 एवं डॉ. पंकज चौहान 9993202425 से संपर्क कर सकेंगे। इसी तरह दकाच्या क्षेत्र के लिये डॉ. आविष्कार चौहान 9179861251, क्षिप्रा के लिये डॉ. कमलेश प्रजापति 9039304351, कुदाना के लिये डॉ. जितेंद्र सिंह राजपूत 9589522123, चंद्रवतीगंज के लिये डॉ. रोहन देव 7869691036 एवं पलिया के लिये डॉ. राहुल गर्ग  9993354260 से संपर्क कर सकेंगे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-मनोज जोशी (दरबार)-दिनेश यादव...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next