एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना कहर : रिकार्ड टूटा 131 नए पॉजिटिव मामले : अभी तक 96 मौत

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Thu, 14 May 2020 02:16 AM
विज्ञापन
इंदौर में कोरोना कहर : रिकार्ड टूटा 131 नए पॉजिटिव मामले : अभी तक 96 मौत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर मध्यप्रदेश के डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार 13 मई 2020 बुधवार को कल आई सैंपल रिपोर्ट में 1728 केस की जांच हुई। जिसमें से निगेटिव सैंपल की संख्या 1291 रही। पुर्व रिपोटों को देखते हुए इंदौर में अभी तक सर्वाधिक रिकार्ड तोड़ 131 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मिले। जिसे मिलाकर कुल संख्या 2238 हो गई। अभी तक दम तोड़ने वालों की कुल संख्या 96 तक पहुँच गई। जबकि कल 72 जने स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। इन्हें मिलाकर अभी तक 1046 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इंदौर में कुल 18 हजार 537 लोगो के सैंपल की जांच की जा चुकी हैं। संस्थागत क्वोरेंटाइन से डिस्चार्ज किए व्याक्तियों की संख्या 1993 हो गई। जिस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आ रही है, उससे शहरवासी जरूर चितिंत नजर आ रहे हैं। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। कल जिस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मामले का रिकार्ड टुटा...उससे शहरवासियों को सबक लेना चाहिए...और अपने घरों में रहकर...नियमित रूप से सेनेटाईजर का उपयोग करते रहना चाहिए...शासन, प्रशासन दिन-रात आपके स्वस्थ को लेकर चिंतित हैं। आप सब मिल कर कोरोना योद्वाओं के हौंसले बढ़ाते रहें...निश्चित ही आप सबके प्रयासों से इंदौर ही नहीं अपितृ देश भी शीघ्र कोरोना मुक्त होगा। 

इंदौर में कोरोना कहर : रिकार्ड टूटा 131 नए पॉजिटिव मामले : अभी तक 96 मौत

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal, Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next