एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना कहर जारी : 276 नए पॉजिटिव के साथ लगातार पांचवां दोहरा शतक : दोष किसे दे...!

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 06 Sep 2020 03:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । इंदौर (indore) में सर्वाधिक रिकार्ड तोड संक्रमित मरीजों ने सितंबर 2020 की शुरूआत दोहरा शतक लगने से शहरवासी बेफ्रिकर होकर बाजारों में मस्ती कर रहे है, वही लगातार पांचवां पॉजिटिव शतक लगने से प्रशासन को चिंता में डाल रखा है कि इतनी चाकचौबंद व्यवस्था आखिर कहा फैल हो रही है, किसी भी अधिकारी को समझने में नहीं आने से अभी राहत वाली खबर जनता को नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण आम जनता को चिंताए और बढ़ गई। क्योंकि राजनीतिक दलों के नेताओं ने इंदौरवासियों को बेहाल छोड़ कर उपचुनाव की तैयारियों में लग गए है, जिसके चलते अपने आप को नेताजी बोलने वाले मौन की स्थिति में नजर आ रहे है।

प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 5 सितंबर 2020 शनिवार को 276 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 7 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 884 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2726 रही। जिनमें से कुल 2441 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 14591 हो गई है। कल तीन जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 418 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 243 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 10139 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 11 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6221 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 231517 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में लगातार शतक के बाद शतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ा वही सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक लगाने से संक्रमित मरीजों ने लगातार पांचवां शतक लगाकर आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। प्रशासक, राजनीति और व्यापारीयों की और से साफ लापरवाही साफ झलक रही है। इंदौर प्रशासन और नेताओं की लड़ाई में जनता बेहाल हो रही है। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल) 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app   सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next