इंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति समाजसेविका श्रीमती भागवंती बाई पति श्री नारायण पंड्या (ग्राम. मजावडी) का कल दिनांक 22 अगस्त 2022 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 अगस्त 2022 मंगलवार को प्रात : 10 : 30 बजे निज निवास 1127, स्कीम नंबर 51, इंदौर, मध्य प्रदेश से राम बाग़ मुक्तिधाम इंदौर जायेगी.
आप देवीलाल पंड्या की बहू, चमनलाल पंड्या, मोहनलाल पंड्या, शंकरलाल पंड्या की भाभीजी, प्रदीप पंड्या की ताईजी, महेश पंड्या, आनंद पंड्या की काकीजी, निलेश पंड्या की पूजनीय माताजी एवं शंकरलाल पंड्या पुरोहित (ग्राम.तीरो का धाँयला) की सुपुत्री एवं उमेश पुरोहित की बडी बहन थी. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के भंडार मंत्री श्री धर्मनारायण पुरोहित एवं श्री अनिल बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.