इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के ब्रह्मलीन समाजसेवी श्री भंवरलाल जी पालीवाल (ग्राम. अरनिया) की पुत्रवधू एवम् मिट्ठूलाल पुरोहित की धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता पुरोहित (पालीवाल) का दिनांक 28 जनवरी 2021 गुरुवार को निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 29 जनवरी 2021 शुक्रवार को प्रात 9:30 बजे, निज निवास 53, हेमू कॉलोनी कॉलोनी इंदौर, मध्यप्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री रामचंद्र, मदनलाल पुरोहित की बहू, स्व. चमनलाल एवम् रामगोपाल की भाभीजी, जुगलकिशोर, भगवती, भावेश, नरेंद्र, संजय, पुरोहित की काकीजी एवम् शुभम पुरोहित की पूजनीय माताजी एवम् ब्रह्मलीन श्री अंबलाल जोशी (बिजनोल) की सुपुत्री थी। उक्त जानकारी पालीवाल समाज इंदौर के कैलाश पालीवाल (उपाध्याय) एवम् सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406