एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सेवाभावी सदस्य श्री शंकरलाल दवे का निधन : अस्थि संचय कल

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 02 Feb 2022 09:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के सेवाभावी सदस्य श्री शंकरलाल पिता स्वर्गीय चंद्रशेखर जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) निज निवासी ग्राम. पालिया का आज दिनांक 2 फरवरी 2022 बुधवार को श्रीजी शरणं हो गया हैं, जिनका अंतिम दाह संस्कार आज पालिया में संपन्न हुआ. 

आप सर्वश्री बालकिशन दवे के अनुज एवं स्वर्गीय कैलाश दवे, सुभाष दवे, स्वर्गीय प्रकाश दवे, मुन्नालाल दवे के बड़े भ्राताश्री थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवक श्री भावेश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.             

● अस्थि संचय : श्री शंकरलाल जी दवे का अस्थि संचय का कार्यक्रम दिनांक 4 फरवरी 2022 शुक्रवार को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास ग्राम. पालिया से प्रस्थान होकर सुबह 8 : 30 बजे मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.            

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-अनिल बागोरा-महेश जोशी...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next