इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री देवीलाल लाल जी पुरोहित (गांव. जावद) का अरज दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार को दुखद निधन के समाचार मिलते ही समाज में गहरा शोक छा गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 अगस्त 2023 रविवार को 11. 00 बजे निज निवास 237 मयूर नगर गली, मुसाखेड़ी से प्रस्थान करेगी और तीन इमली मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा.
आप सर्वश्री सुंदरलाल पुरोहित, राजु पुरोहित के पुज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के सचिव श्री ललित पुरोहित एवं पालीवाल जय अंबे ग्रुप के श्री अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.