इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती भगवती पति श्री मन्नालाल जी बागोरा (ग्राम आमेट) का आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 बुधवार को सुबह 10:30 बजे निज निवास 83/2 रावजी बाजार, जूनी इंदौर, गायत्री मंदिर से रामबाग मुक्तिधाम, इंदौर जाएगी।
आप सर्वश्री नारायणलाल बागोरा, धर्मेंद्र बागोरा की भाभीजी, भूपेंद्र बागोरा, महेंद्र बागोरा की पूजनीय माताजी एवम घनश्याम बागोरा, दीपक बागोरा, राहुल बागोरा की बड़ी माताजी एवं यश बागोरा, प्रथम बागोरा और गौरव बागोरा की दादीजी थी।
उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को प्रकाश(पिंटू) पुरुषोत्तम दवे एवं घनश्याम नारायण बागोरा ने दी।