इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र गोपीलाल जी सुरावत (ग्राम बड़ा भाणुजा) का आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 गुरुवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 गुरुवार को शाम 4:00 बजे निज निवास द्वारकाधीश कॉलोनी से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी।
आप सर्वश्री नरोत्तम सुरावत के छोटे भाई, रमेश सुरावत, भूपेंद्र सुरावत, हरिशंकर सुरावत के बड़े भाई, पंकज सुरावत, स्व.श्री नीरज सुरावत के पूजनीय पिताजी, भारत सुरावत, ओजस सुरावत, अथर्व सुरावत के दादाजी थे।