एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : मेनारिया समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कंकु बाई पाणेरी का निधन

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 07 Jul 2021 10:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री काशीराम जी पाणेरी की धर्मपत्नी श्रीमती कंकु बाई पाणेरी (ग्राम. वाना) का कल दिनांक 6 जूलाई 2021 को इंदौर में निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 7 जूलाई 2021 को सुबह 10 : 00 बजे निज निवास फ्लेट न. 303, स्काई स्टार अपार्टमेंट 49/1स्नेहलता गंज इंदौर, से रामबाग मुक्तिधाम जाएगी. आप स्व. देवकिशन पाणेरी, भागचंद पाणेरी व मनोहर पाणेरी की पूज्य माताजी तथा आनंद, चंद्रकांत व ललित की दादीजी और सांई ज्योति फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती सोनाली सुरज जोशी की दादी जी थी. उक्त जानकारी श्री सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next