इंदौर : अत्यंत्र दुख के साथ सुचित किया जाता है कि ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं हमारे पूज्य पिताजी एवं डॉ मोहन शर्मा, पत्रकार अशोक शर्मा के बड़े भाई साहब श्री सत्यनारायण शर्मा का आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को देवलोकगमन प्रात : काल हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज 14 अप्रैल 2022 गुरुवार को निज निवास 22/5, पारसी मोहल्ला, छावनी इंदौर, मध्य प्रदेश से शाम 4 : 00 बजे जूनी इंदौर मुक्तिधाम जाएगी. उक्त जानकारी कांग्रेस पार्षद पति श्री सर्वेश तिवारी ने पालीवाल वाणी को दी.
रितेश शर्मा : 9926738000, टंटू शर्मा : 9826633300