एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती पवित्रा जोशी का निधन : अंतिम यात्रा कल

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 13 Oct 2024 09:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री हरिशंकर जी जोशी (ग्राम. दड़वल) की पूत्रवधु  श्रीमती पवित्रा पति आनंद जोशी का आज दिनांक 13 अक्टूबर 2024 रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2024 सोमवार को सुबह 9ः30 बजे निज निवास 48, राधाकृष्ण विहार कॉलोनी (छोटा बांगड़दा रोड), डी.मार्ट के पास, कृषि उपज मंडी के सामने से प्रस्थान होकर रामबाग इंदौर मुक्तिधाम जाएगी.

आप सर्वश्री मांगीलाल जोशी, रमेश जोशी, ओम प्रकाश जोशी, दिनेश जोशी एवं रमेश जोशी (गोटू) की भाभीजी एवं आशीष जोशी की पूज्यनीय माताजी तथा पीयूष जोशी, आदित्य जोशी, अभय जोशी, वरुण जोशी] धवल जोशी की बड़ी मम्मीजी और श्री हरीश बागोरा (ग्राम.मेरडा) की सासुजी थी. उपरोक्त जानकारी समाजसेवी श्री रमेश जोशी (गोटू), श्री कैलाश भोलीराम दवे ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next