इंदौर. (महेन्द्र बागोरा...) आराध्य देव श्री चारभुजा नाथ जी पर अति कर्ण प्रिय भजन ‘‘चालो रे गढबोर’’ पोस्टर का विमोचन आज विधानसभा सभा शेत्र क्रमांक 3 के लोकप्रिय विधायक श्री आकाश विजयवरगीय के कर कमलों से उनके निज निवास पर कोविड-19 गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करते हुए संपन्न हुआ. इस अवसर पर सर्वश्री वरिष्ट समाजसेवी भजन गायक गोरीशंकर जोशी, किशनलाल जोशी, पालीवाल समाज के उत्सव मंत्री पुरुषोत्तम बागोरा, भेरूंलाल बागोरा, विख्यात सूफी गायक कपिल पुरोहित, भजन गायक मुकेश जोशी, भाजपा नेता नितिन शर्मा, हरिश वोरा, निर्मल जोशी, राजू जोशी, कुणाल जोशी, महेश जोशी, भास्कर जोशी, महेन्द्र बागोरा एवं विभन्न संगठनों में पालीवाल भजन मंडल, पालीवाल बजरंग मंडल, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद, बालक बागोरा मित्र मंडल, गौ सेवा समिति सहित पालीवाल समाज परिवार एवं श्री चारभुजा भक्तगण भी मौजूद थे. ‘‘चालो रे गढबोर’’ का पोस्टर विमोचन के साथ-साथ युवा कुणाल जोशी का विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पुष्प माला और छाया चित्र भेंट कर जन्म दिन मनाया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-महेन्द्र बागोरा...✍️