इंदौर। पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, प्रबंधक संपादक अनिल बागोरा ने बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के नाम से प्रसिद्व शेर, सामूहिक संस्कार सेवा समिति के राष्ट्रीय संस्थापक, पालीवाल वाणी के प्रेरणास्त्रोत एवं विशेष सहयोगी, ब्रह्मलीन, भामाशाह श्री रामचंद्र पिता भीमशंकर जी दवे (कमांडर साहब) की आज दिनांक 1 सितंबर 2019 रविवार को तृतीय पूण्यतिथि स्मरण दिवस पर सुबह 10.30 से 11.30 तक पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन 24 श्रेणी (माँ अन्नपूर्णा मंदिर) 152, इमली बाजार, इंदौर मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाई जाएगी। कमांडर साहब की स्मृति में पौधारोपण का कार्यक्रम संस्था ब्राह्मण परिवार की ओर से किया जाएगा। संस्था दवे ग्रुप, लक्ष्मीनारायण मंडल, श्री सांवरिया रामायण मंडल, इंदौर मेरी पहचान की ओर से दोपहर में निर्धन परिजनों को फलों का वितरण किया जाएगा।
● विशेष निवेदन :- आप ओर हम
विशेष अनुरोधकर्ता :- मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज जी मेहता, इंदौर मंत्री श्री गणपत जी मेहता, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री श्याम जी दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण जी बागोरा, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जी जोशी, सचिव राकेश जी जोशी, पालीवाल ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जोशी (दादा), मेनारिया महिला मंडल 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्रीमति विमला जोशी, सचिव श्रीमति सोनाली जोशी, पालीवाल समाज 44 श्रेणी महिला मंड़ल इंदौर अध्यक्ष श्रीमति पुष्पा जोशी, उपाध्यक्ष श्रीमति लता पुरोहित, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, इंदौर मेरी पहचान, संस्था ब्राह्मण इंदौर, पालीवाल सखी, पालीवाल गौरव, पालीवाल सोशल ग्रुप, सामुहिक संस्कार सेवा समिति, भैरूनाथ मानस मंड़ल, श्री चारभुजा मित्र मंड़ल, श्री चारभुजा टेंट हाऊस, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, आर सी दवे कमांडर सेवा समिति अध्यक्ष ललित दवे एवं भरत दवे, सुभाष दवे, सुमित दवे, धनेश दवे, अरविंद दवे एवं दवे परिवार मोती तबेला इंदौर सहित अनेक संगठनों की ओर सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक... शत्...शत्...विन्रम श्रद्वाजंलि दी जाएगी...
● पालीवाल वाणी ब्यूरो से-Pulakit Purohit-Mahesh Joshi...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...