इंदौर : भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को इंदौर पुलिस (Indore Police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया. अपने समर्थकों के साथ एमजी रोड थाने पर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि मेवाती मोहल्ले में पुलिस कर्मियों ने एक पक्ष का साथ देते हुए दूसरे पक्ष के हिन्दू समाज के रहवासियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट भी की है. विवाद के बाद रहवासियों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ थाने का घेराव करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, मेवाती मोहल्ले में सरकारी जमीन पर मकान को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों के साथ विवाद चल रहा है. यहां विधायक आकाश विजयवर्गीय हिन्दू परिवारों के लिए 9 मकान का निर्माण करवा रहे हैं. लेकिन, मेवाती समाज के कुछ लोगों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर यहां रह रहे परिवारों को बेदखल करने की कोशिश की जबकि विधायक ने पूर्व में ही एमजी रोड थाना पुलिस को सूचना दे दी थी कि ये जमीन सरकारी है, जिसपर किसी का हक नहीं है. लेकिन, फिर भी गुरुवार पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का साथ दिया. साथ ही विरोध कर रहे हिन्दू समाज के लोगों के साथ मारपीट भी कि गई.
वहीं, डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिसकर्मी मेवाती मोहल्ले गए थे. शिकायत की गई कि महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की है इस संबंध में एसआई रघुवंशी को निलंबित किया गया है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.