एप डाउनलोड करें

भाजपा नगर अध्यक्ष को लेकर अब दो नंबर में ही ठनी, विजयवर्गीय की जिद के आगे मेंदोला और शुक्ला की बैरिकेडिंग

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 26 Jan 2025 01:45 AM
विज्ञापन
भाजपा नगर अध्यक्ष को लेकर अब दो नंबर में ही ठनी, विजयवर्गीय की जिद के आगे मेंदोला और शुक्ला की बैरिकेडिंग
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में भाजपा नगर एवं जिला अध्यक्ष का मामला सुलझ गया है, लेकिन इंदौर नगर अध्यक्ष को लेकर अब दो नंबर गुट में ही ठन गई है। 

सूत्र बताते हैं कि विधायक रमेश मेंदोला और विधायक गोलू शुक्ला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से निजी मुलाकात कर सुमित मिश्रा को नगर अध्यक्ष बनाने का निवेदन किया है। इंदौर में हुई रायशुमारी में भी अधिकांश नेताओं ने सुमित मिश्रा के नाम पर मुहर लगाई थी। इधर, कैलाश विजयवर्गीय, दीपक जैन टीनू के नाम पर अड़े हुए हैं। यही कारण है कि अभी तक इंदौर का फैसला नहीं हो पा रहा है। 

पानी की तरह पैसा बहा रहे टीनू

इधर, टीनू जैन सिर्फ विजयवर्गीय के भरोसे ही नहीं बैठे हैं। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के यहां शादी में रिटर्न गिफ्ट की जिम्मेदारी उन्होंने ही उठाई है। उनके शुभचिंतक एके सिंह भी अड़े हुए हैं कि हर हाल में अध्यक्ष बनना ही है। चाहे इसमें कितना भी पैसा खर्च हो जाए। टीनू के साथ आकाश तो पूरी तरह से खड़े ही हैं। बताया जाता है कि टीनू ने कुछ धंधों में आकाश के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में ऊंट किस करवट बैठता है, कहा नहीं जा सकता।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next