एप डाउनलोड करें

इंदौर गैंगरेप में बड़ा ख़ुलासा…बिल्डर राजेश विश्वकर्मा

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 21 Jan 2022 07:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अपनी अय्याशी के अहंकार में एकं टीचर पत्नी से गैंगरेप कराने वाला बिल्डर राजेश विश्वकर्मा सेक्स रैकेट से भी जुड़ा था. शहर के तीन बड़े होटल में आने वाले फॉरेन एस्कॉर्ट के ट्रैव्वल टिकट राजेश विश्वकर्मा अपने दोस्त से बुकिंग कराता था. एस्कॉर्ट की लड़कियों को अपने फार्म हाउस पर भी ठहराता चुका हैं. क्षिप्रा पुलिस को इसके पूख्ता सबूत गैंगरेप मामले की जांच के दौरान मिले हैं. पूलिस को जांच में यह भी पता चला है कि फॉरेन की लड़कियां राजेश विश्वकर्मा की कमजोरी थी. वह पोर्न एडिक्ट भी था. फॉरेन गर्ल्स को रिझाने और पोर्न मूवी की तरह रिलेशन बनाने के लिए उत्सुक रहता था. वह कहीं बाहर घूमने जाता तो ऐसे होटल में ठहरता, जहां विदेशी लड़कियों का आना-जाना ज्यादा हो. वह दुबई और बैंकॉक भी घूम आया था. उसे बाहर घूमने का भी विशेष शौक था.

क्षिप्रा पुलिस के मुताबिक, राजेश विश्वकर्मा को बचाने के लिए उसके दो मास्टरमांइड दोस्तों ने काम किया है. एक अभी भी बाहर से उसकी मदद कर रहा है. वह ट्रैवल्स का काम करता है. दूसरा आईटी एक्सपर्ट है. उसने राजेश विश्वकर्मा के मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट कर दिया. पुलिस अब डाटा निकालने के लिए लैब और आईटी एक्सपर्ट की मदद ले रही है.

इंदौर, गोवा और जयपुर की होटल थी खास : राजेश विश्वकर्मा के लिए इंदौर में होटल में सीधे कमरे बुक होते थे. तीन होटलों में उसका ज्यादा आना-जाना था. वह साल में एक से दो बार गोवा और जयपुर का टूर बनाता था. यहां भी होटलों में उसके रूम बुक होते थे. वह ऐसे होटलों में ठहरता था, जहां पब के साथ बार भी होता था.

कौन हैं ये दोस्त...! गैंगरेप में एक आरोपी विवेक प्ज् एक्सपर्ट है. उसी ने राजेश के मोबाइल और दूसरे गैजेट्स से सारे सबूत मिटा दिए. विवेक पत्नी से तलाक ले चुका है. उसे भी अय्याशी का शौक था. राजेश के साथ वह सबसे ज्यादा फार्म हाउस पर समय बिताता था. दूसरा ट्रैवल एजेंट दोस्त है. ये होटल में एयर टिकट बुक कराने से लेकर होटल में कमरों तक का इंतजाम कराता था. राजेश कौन से शहर में कब, कहां और किस होटल में ठहर चुका है या ठहरेगा, सारी जानकारी रखता था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next