इंदौर :
लेकसिटीवासियों को रेलवे के क्षेत्र में बडी सौगत मिली हैं। रेलवे द्वारा उदयपुर से असारवा (अहमदाबाद) जाने के लिए शनिवार से एक और ट्रेन शुरू की है। इंदौर-उदयपुर-इंदौर रेलसेवा का असारवा (अहमदाबाद) तक विस्तार का शुभारंभ सांसद कनकमल कटारा, सीपी जोशी और अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम की मौजूदगी में हुआ। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत और क्षेत्रीय प्रबंधक बद्री प्रसाद स्वामी भी मौजूद थे।
विशेष रेल सेवा गाडी संख्या 09329 उदयपुर-असारवा स्पेशल सुबह 7:30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना होकर दोपहर 1:20 बजे असारवा पहुंची। लोको पायलट मेल एक्सप्रेस सोहन लाल सुखवाल ट्रेन को उदयपुर से चलाकर असारवा रेलवे स्टेशन पहुंचे। नियमित रेलसेवा गाडी संख्या 19329 इंदौर- असारवा एवं गाडी संख्या 19330 असारवा-इंदौर प्रतिदिन संचालित होगी।
रेल सेवा के इस विस्तार से उदयपुर असारवा के मध्य उमरा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, ऋषभदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाडा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, दो दहेगाम, नारोडा व सरदार ग्राम स्टेशनों के रेल यात्री लाभान्वित होंगे। इंदौर, उदयपुर सिटी, इंदौर के मध्य संचालन समय एवं ठहराव पूर्व में चल रही व्यवस्था के अनुरूप रहेंगे।
19 घंटे में हो सकेगा सफर : लेकसिटी वासी अब ट्रेन से 19 घंटे में उदयपुर- अहमदाबाद-उदयपुर का सफर कर सकेंगे। इससे पहले उदयपुर से असारवा के लिए दिन में सिर्फ एक ही ट्रेन चलती है जो असारवा से चलकर उदयपुर पहुंचती थी। शाम को उदयपुर से रवाना होकर असारवा पहुंचती थी। अब इंदौर वाली ट्रेन सुबह 5 बजे उदयपुर से चलकर 10: 55 पर असारवा पहुंचेगी। वहीं जयपुर वाली गाड़ी (12982 ) असारवा से उदयपुर के लिए शाम को 6:45 पर ट्रेन रवाना होकर रात को 11:55 पर उदयपुर पहुंचेगी।