एप डाउनलोड करें

कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के कार्यकाल में एक उपलब्धि और जुड़ी

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Mar 2022 01:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह और इंदौर के प्रथम पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा के कार्यकाल में आज एक उपलब्धि और जुड़ गई है। और वह है इंदौर में रंगारंग गेर निकलने की । गैर तो वैसे पिछले 70 सालों से निकल रही थी लेकिन 2 वर्ष कोरोना काल के कारण गेर नहीं निकल पाई  और इस बार जब गेर निकली तो इंदौर के लोगों का जोश चरम पर था । हालत यह थी कि इंदौर की सड़कों पर राजबाड़ा क्षेत्र, सराफा शीतला माता बाजार, कृष्णपुरा आड़ा बाजार इमली बाजार यशवंत रोड पीपली बाजार सहित आसपास के बाजारों में भी खचाखच भीड़ थी। इस बार रंग पंचमी की गेर में लगभग साढ़े तीन लाख लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। यह शायद अब तक का रिकॉर्ड है। हालत यह थी कि राजबाड़ा पर पहली गेर आने के पहले ही पैर रखने तक की जगह नहीं थी। लेकिन यह सब कुछ शांतिपूर्वक निपट गया। पूरे गेर मार्ग में कहीं भी कोई घटना दुर्घटना नहीं हुई। कलेक्टर मनीष सिंह और पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायण चारी मिश्रा सुबह से गेर के लिए राजबाड़ा पर बने कंट्रोल रूम से सतत निगाह रखे हुए थे। कलेक्टर मनीष सिंह के निगमायुक्त रहते और कलेक्टर कार्यकाल में वैसे तो कई उपलब्धियां जुड़ चुकी है लेकिन यह भी कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। इसी महा उत्सव में लगभग साढ़े तीन लाख लोग शामिल हो और सब शांति पूर्वक आयोजित हो जाए।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next