इंदौर : इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अध्यक्षता में विधानसभा चार की बैठक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि दिनांक 13 जून को सुबह 8:30 बजे महापौर प्रत्याशी श्री संजय शुक्ला रंजीत हनुमान मंदिर मैं दर्शन करने के पश्चात विधानसभा चार में जनसंपर्क करेंगे.
बैठक मैं मुख्य रूप से सुरेश मिंडा, सुरजीत सिंह चड्ढा एवं गोलू अग्निहोत्री उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि श्री संजय शुक्ला रंजीत हनुमान मंदिर मैं दर्शन करने के पश्चात विधान सभा 4 के वार्ड 71, 82, 83, 84 एवं 85 में जनसंपर्क करेंगे। बाकलीवाल ने कहा कि श्री संजय शुक्ला रंजीत हनुमान मंदिर में दर्शन करने के पश्चात द्रविड़ नग, एमओजी लाइन, स्वास्तिक नगर,उषा नगर,बैंक कॉलोनी, विश्वकर्मा नगर आदि में जनसंपर्क करेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री विनय बाकलीवाल ने कहा कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। जनता भाजपा शासन से तंग आ चुकी है। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े दुकानदार तक सभी परेशान हैं। स्मार्ट सिटी के नाम पर इंदौर की जनता को बेघरबार किया एवं बेरोजगार किया है। भाजपा शासन से जनता त्रस्त हो चुकी है। नगर निगम की पीली गाड़ी को देखकर जनता में खौफ पैदा होता है। इन सभी बातों को लेकर हमें जनता के बीच जाना है। और 6 जुलाई को होने वाले मतदान में हम सबको मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाना है। और लोकप्रिय प्रत्याशी श्री संजय शुक्ला को महापौर जिताना है।
बैठक में देवेंद्र सिंह यादव, अयाज बैग, गिरधर नागर, भारती टांक, रमीज खान, सादिक खान, अंजू टांक, अरविंद जोशी,चंदू अग्रवाल, प्रहलाद महावर, मुकेश ठाकुर, सन्नी राजपाल, संजय बाकलीवाला, धर्मेंद्र गेंदर, घनश्याम जोशी, गंगेश हटकर, तत्सम भट्ट, जमीला जालीवाला, अर्चना राठौर, दिव्या राठौर, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, अंकित यादव, विकास जोशी, नंदू भैय्या शर्मा, आफताब खान, इम्तियाज बेलिम, सुनील सोलंकी, मुकेश सचदेव, गोपाल कोडवानी, आरिफ राईन, आमिर खोखर, धर्मेंद्र निखरा, दिलीप ठक्कर, दिलीप कुदल, मधु भलिका, प्रकाश पटेल, तपन भट्टाचार्य, अशोक वर्मा, लक्ष्मण खत्री, लखन परश्ववानी एवं जौहर मानपुरवाला उपस्तिथ थे।