एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : चूहा कांड के बाद पिछले आठ दिनों से चल रहे, जयस के आंदोलन पर विराम

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Mon, 29 Sep 2025 01:34 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. एमवाय हॉस्पिटल में चूहा कांड के बाद से आदिवासी युवा संगठन जयस ने पिछले आठ दिनों से आंदोलन छेड़ रखा था. आंदोलन आपसी समन्वय और संवाद के बदौलत समाप्त हुआ. आंदोलन को पूर्ण विराम देने में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा और उनकी टीम ने धैर्य और संवाद क्षमताओं का नया उदाहरण प्रस्तुत किया. 

आंदोलन समाप्त होने के बाद जयस संगठन ने भी जिला प्रशासन का धन्यवाद किया, जिला प्रशासन ने जयस के लोगों की बातों को सब्र से सुना. बिना किसी तकरार के सहजता के साथ जयस के पदाधिकारी शासन की बातों से संतुष्ट नजर आए. आने वाले समय में सरकार के द्वारा किए जाने वाले निर्णयों पर भरोसा जताया और उम्मीद जताई की वर्तमान मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी समाज के प्रति संवेदनशील है. 

जयस के नेताओं और प्रशासन के बीच सुबह से ही संवाद का सिलसिला शुरु हो गया था जो रात आठ बजे आंदोलन समाप्ति के बाद पूर्ण हुआ.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next