इंदौर। नगर निगम द्वारा कनाडिया रोड पर प्रेम बंधन गार्डन के सामने सीलिंग जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है । बताया जाता है कि यह सीलिंग जमीन सरकारी है। जिस पर खजराना के कुछ लोगों ने कब्जा कर लगभग डेढ़ सौ दुकानें किराए से दे दी थी। पिछले दिनों नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर यहां से दुकानें हटाने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद अतिक्रमण कर्ताओ ने दुकानें तो हटा ली लेकिन जमीन पर कब्जा बरकरार रखा। हाल ही में इस बड़ी जमीन पर अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा बाउंड्री वाल बनाई जा रही थी । जिसे नगर निगम के रिमूवल दस्ते ने ध्वस्त कर दिया।