एप डाउनलोड करें

अधिवक्ता शीतल जैन को शिकागो की संस्था करेगी बेस्ट यंग एटॉरिनी ग्रेट पर्स्नलिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 24 Aug 2023 10:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

मध्य प्रदेश कि बेटी ने विपरीत परिस्थितियों को हरा कर हासिल किया अपना मुकाम, शिकागो कि संस्था अधिवक्ता शीतल जैन को करेगी, बेस्ट यंग एटॉिरनी पर्स्नलिटी ऑफ थे ईयर अवार्ड 2023 से करेगी सम्मानित.  कला एटर्न रिथम्स् , शिकागो, संस्था के प्रेजिडेंट राज् देस्मुख् शिकगो सहित विश्व विख्याअत तबला वादक  ताल सम्राट आदित्य नारायण बनर्जी ने न्यू यॉर्क अमेरिका से किया अवार्ड घोषित, श्री बनर्जी ने कह कि दिसंबर मे इंडिया आकर मैन स्वयम युवा पीढ़ी के लिए मिश्रा शाबित हुई सुश्री शीतल जैन जी को अवार्ड से अलन्क्रत् करूँगा.

विपरीत परिस्थितियों मे अक्सर इन्शान हार जाता है, पर जो विपरीत परिस्थितियों को मात दे कर जो आगे बड़े सफलता उसका स्वागत करती है. ऐसी हि है मध्यप्रदेश के इंदौर कि बेटी अधिवक्ता शीतल जैन कहानी है, जो बचपन से हि कई कठिनाइयो का सामना करते हुए अपनी माँ के साथ फुत्पाथ् पर दुकान लगाकर विपरीत परिस्थितियों को मात देते हुए आज इंदौर सहित देश भार के क्षेत्रों मे एक सफल अधिवक्ता के रूओ मे अपना मुकाम हासिल कर रखा है. जिसके चलते उनको पहले भी कई सम्मान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है.

अवार्ड घोषित करते हुए ताल सम्राट पंडित आदित्य नारायण बनर्जी ने मीडिया को बताया कि हमें मध्य प्रदेश के सामाजिक कै सन्स्थओन् के माध्यम से जैसे हि अधिवक्ता शीतल जैन के संघर्ष कि कहानी का पता चला तो हमारी अवार्ड समिति ने खुद को रोक नहीं पायी, और अधिवक्ता शीतल जैन को उनके संघर्ष पूर्ण जीवन के साथ खुद को एक कयब् मुकाम तक पंहुचाने के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया यह सम्मान मेरे स्वयम के द्वार इसी वर्ष के अंत मे इंडिया आने पर शीतल जी से मिल कर उनको सम्मान पत्र भेंट करते हुए दिया जाएगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next