इंदौर। सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल दिनांक 7 मई 2020 को एक बार फिर 28 नए पॉजिटिव मामले सामने आने से चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही वही प्रशासन कोरोना संक्रमण पर शीघ्र काबु पाने की बात करता हुआ, इंदौर शहर में सख्ती लगातार जारी है। कल कुल 372 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमें से 344 नेगेटिव है। इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1727 हो गई है। वही दम तोड़ने वाले मरीजों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है, अभी तक मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है। कल कुल 68 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। साथ ही आज 74 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारंटाइन व्यक्तियों की संख्या 1854 है। वही गोकुलदास हॉस्पिटल इंदौर का कल दिनांक 7 मई 2020 को बहुत ही गंभीर मामला उजागर हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचा। इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में कथित लापरवाही से मौतों के आरोप से इंदौरवासियों में दहशत के साथ हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन के जैसे ही जानकारी लगी, प्रशासन ने अपनी टीम भेजी। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सवाल उठाये।
गोकुलदास हॉस्पिटल इंदौर का आज दिनांक 7 मई 2020 को बहुत ही गंभीर मामला उजागर... https://youtu.be/YICUkXz0gvY via @YouTube
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal_Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!