इंदौर. (अनिल बागोरा) भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर मध्यप्रदेश में दिनांक 25 नवंबर 2024 को अधि सूचना जारी होने के बाद आज अंतिम दिन काफी उत्साह रहा.
आगामी दिनों में चुनावी बिसात को देखते हुए भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर मध्यप्रदेश में आजीवन सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज अंतिम दिन रिकार्ड तोड़ सदस्यों ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की. आज के दिन कुल 726 नवीन सदस्य बनाएं गए, जिसमें प्रत्येक सदस्यों से एक हजार रुपए के हिसाब से कुल प्राप्त राशि 726000 रूपए नगद जमा हुए और आज प्राप्त नवीन सदस्यों के फार्म की जांच 18 दिसंबर को की जायेगी. उसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 23 दिसंबर 2024 को की जायेगी.
भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर मध्यप्रदेश के कार्यालय में जिला सचिव के पास आज प्राप्त 726 नवीन फार्म की सदस्यता से कुल राशि 726000 में से निर्वाचन हेतु 126000 सचिव के पास सुरक्षित रखकर शेष राशि 6 लाख रूपए बैंक में जमा किए जाएगें.