एप डाउनलोड करें

भाजपा नेताओें को भी दिया श्री चारभुजानाथ पैदल यात्रा का निमंत्रण

इंदौर Published by: Anil bagora Updated Fri, 19 Aug 2016 05:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के यात्रा व्यवस्थापक श्री तरूण व्यास (महाराज) ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 28 अगस्त 2016 को प्रात 9 बजेे श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के यात्रा संयोजक श्री संतोष जोशी (संटु) के नेतुत्व में एक जत्था इंदौर से श्री चारभुजानाथजी की भव्य शोभायात्रा के साथ पैदल यात्रीगण रवाना होगे। इसी कड़ी में श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के यात्रा व्यवस्थापक श्री तरूण व्यास (महाराज) ने भाजपा नेताओं के घर-घर पहुंचकर श्री चारभुजानाथ पैदल यात्रा एवं शोभायात्रा में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा विधायक श्री रमेश मैंदौला, आईडीए अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी को निमंत्रण पत्र दिया। सभी धर्मप्रेमी जनता, पालीवाल, मेनारिया समाज एवं ब्राह्मण समाज के समाजबंधुओं, सभी स्नेही मित्रो को भी निमंत्रण पत्र देकर श्री चारभुजानाथ जी के दर्शन लाभ लेने के लिये श्री चारभुजानाथ जी (गढ़बोर) राजस्थान तक पैदल यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे है।
।। कार्यक्रम की रुपरेखा ।।
दिनांक 28 अगस्त 016 प्रात:- 9.00 बजे स्थान:- श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, पालीवाल समाज धर्मशाला 42 जुना तुकोगंज, इंदौर, मध्यप्रदेश
।। शोभायात्रा मार्ग ।।
श्री चारभुजा जी मंदिर, तिलकपथ, इमली बाजार, सुभाष मार्ग (स्मृति टॉकीज), जिंसी चैराहा, किला मैदान रोड़, मरीमाता कार्नर इंदौर पर शोभायात्रा सम्पूर्ण होगी। तद्पश्चात पैदल यात्रीगण श्री चारभुजानाथ (गढ़बोर) राजस्थान के लिए प्रस्थान करेगें।
।। श्री चारभुजानाथ की महाप्रसादी ।।
दिनांक 14 सितम्बर 2016 प्रातः- 9 बजे से 1 बजे तक स्थान:- पालीवाल समाज धर्मशाला,चारभुजा, (गढ़बोर) राजस्थान पर आप सभी स्नेहीजन, समाजबंधु सादर आमंत्रित है।
।। सूचना ।।
नोट:- आदरणीय भाई पदयात्रा में शामिल होने का इच्छुक है वो स्थानीय कार्यालय अथवा यात्रा संयोजक से संपर्क कर अपना नाम का समय पर पंजीयन करवा बाद में आपके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
।। यात्रा संयोजक ।।
श्री चारभुजानाथ पदयात्री संघ, इंदौर
संतोष हीरालाल जी जोशी (संटू) ग्राम. बिजनोल
।। निवेदक ।।
कट्टर हिन्दू महाराज ग्रुप, इंदौर
तरुण व्यास महाराज, इंदौर
।। अधिकतम जानकारी एवं संपर्क सूत्र :-

0919827234240, 0919755398458, 0919425956768,0919111113977
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next