एप डाउनलोड करें

निकाह के बाद से ही 5 लाख रुपये दहेज़ की डिमांड, पति बोलता था नंगे घर से आई है, दहेज में कुछ नहीं लाई

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 11 Sep 2021 09:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । इंदौर की रहने वाली युवती ने भोपाल के दवा व्यापारी पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाना में FIR करवाई है। पीड़िता का आरोप है निकाह के बाद से ही पति, सास-ससुर और देवर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे थे। रुपए नहीं लाने पर यह सभी लोग प्रताड़ित कर रहे थे। छह माह पहले वह प्रताड़ना से तंग आकर भोपाल से इंदौर आ गई थी। FIR में युवती ने कहा है कि ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते हुए कहते थे कि नंगे घर की आई है, दहेज में मां-बाप ने कुछ नहीं दिया। साथ ही जान से मारने और बेटे को छिनने की धौंस देते हैं।

पीड़िता ने बताया की वर्ष 2019 में परिवार की रजामंदी से भोपाल के दवा कारोबारी रियाज अली के साथ निकाह हुआ था। उनका 9 माह का एक बच्चा भी है। निकाह के बाद से ही सास-ससुर व देवर द्वारा उन्हें लगातार दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। ससुर लियाकत बिजली कंपनी में नौकरी करते हैं। इसके बाद भी वह पीड़िता को हमेशा दहेज के लिए परेशान करते थे। इंदौर महिला थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के अनुसार फरियादी आजाद नगर की शिकायत पर उसके पति रियाज अली, सास फहमीदा, ससुर लियाकत, देवर सिराज अली और इलियास शेख के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी भोपाल के प्रिंस कॉलोनी में रहते हैं। पीड़िता का पति रियाज मेडिकल स्टोर संचालक है। जबकि उसका ससुर लियाकत बिजली कंपनी में नौकरी करता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next