एप डाउनलोड करें

तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज का 26 से 28 वां पुण्यतिथि महोत्सव

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Wed, 25 May 2022 12:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • मालवा-निमाड़ एवं मारवाड क्षेत्र के संत-विद्वान एवं श्रद्धालु भी आएंगे

इंदौर : मालवा-निमाड़ एवं मारवाड़ के बाल ब्रह्मचारी, तपोनिष्ट संत परमहंस सदगुरु लादूनाथ महाराज का 28 वां पुण्यतिथि महोत्सव 26-27 मई 2022 को माली मोहल्ला एमओजी लाइंस स्थित श्री महाप्रचंड हनुमान मंदिर गुरु आश्रम पर महंत श्री रामकिशन महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा।

भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, संजय जैन एवं रोहित सियोटा ने बताया कि संतश्री लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम न्यास समिति  के तत्वावधान में  इस अवसर पर राजस्थान एवं मालवा के विभिन्न अंचलों के संत-महंत, विद्वान एवं श्रद्धालु भी आएंगे। पुजारी योगेश सुईवाल ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार 26 मई को सुबह 8 बजे अखंड रामायण पाठ के साथ होगा। शुक्रवार 27 मई को सुबह 10 बजे पाठ की पूर्णाहुति होगी तथा सायं 8 बजे से भजन एवं सत्संग के कार्यक्रम होंगे। इस दौरान आश्रम स्थित संतश्री लादूनाथ महाराज की प्रतिमा का आकर्षक पुष्प बंगला सजेगा और प्रतिदिन पादुका पूजन भी होगा। महोत्सव में नागौर, करणी नाता, लिम्बी, कैलाश टैकरी के अलावा उज्जैन, रतलाम, ओंकारेश्वर, खेड़ीघाट एवं आसपास के श्रद्धालु भी शामिल होंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next