एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर में 27 मई को होगे चुनाव

इंदौर Published by: सुनील पालीवाल की कलम Updated Thu, 03 May 2018 05:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर में 27 मई 2018 को होने जा रहे चुनाव में मतदाताओं के विश्वास पर काम करने वालों की जीत तय मानी जा रही है, चर्चा के साथ चुनावी चैपाल पर चर्चा हो रही है, तय प्रत्याक्षीयों ने चुनावी पोस्टर वार की शुरूआत कर दी...वही कुछ जने वर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ दमदार चेहरा ढूंढ रहे है, मगर कोई दुर तक नजर नहीं आ रहा है...जो चुनाव लड़ने के इच्छुक थे...लेकिन उनकी खामोशी बताती है कि मजबूरी है पर वर्तमान अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी का क्या करेें... सचिव श्री घनश्याम पालीवाल ने समय अभाव के चलते उपाध्यक्ष के पद चुनाव लड़ेगे...वही अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी ने भारी भरकम युवानेता, भामाशाह, मीडिया जगत में अपनी दमदारी से जलवा बिखरने वाले, फ्रेस चेहरा श्री राकेश जोशी को सचिव पद का प्रत्याक्षी घोषित करते ही कई के चेहरे देखने लायक थे कि अब आगे क्या करें...वही कई साथीयों ने उन्हें उचित बताया...कोषमंत्री के पद श्री रमेश उपाध्याय एक बार फिर नजर आ रहे है वहीं उपकोष मंत्री श्री ललित पुरोहित की कोई तोड़ नहीं...श्री हरलाल पालीवाल अपने अंदाज में चुनाव जीत रहे है, उनकी मिलनसारी इस चुनाव में भी काम आएगी...एक कार्यकारिणी सदस्य पदाधिकारी बनने की दौड में लगे हुए है...वही अपूष्ट जानकारी के अनुसार दो सदस्य चुनाव नहीं लड़ना चाहते है... वर्तमान कार्यकारिणी में से केवल तीन पदों पर नए चेहरे अपनी नई शुरूआत कर सकते है,..बाकी वर्तमान कार्यकारिणी ठीक-ठाक है... आश्चर्य करने वाली जानकारी मिली है कि वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्यारेलाल जोशी भी अपनी उम्मीद्ववारी जता रहे है, ऐसे समाजसेवी का समाज को स्वागत करना चाहिए...जो इस उम्र मे भी काम करने का जादु कायम है...वहीं एक प्रत्याक्षी अपने दम पर चुनाव जीतने का दम भर रहा है...उसका दम सही मायनों में हकीकम में बदल भी सकता है। सही मायने में पूरी स्थिति 7 मई को नामांकन भरने ओर 11 मई को नामांकन वापसी पर ही पता चलेगा कि गर्मी के मौसम में फिलहाल कितना मौसम सुहाना हुआ या फिर रिकार्ड तोड़ गर्मी का अहसास कराएगा। या फिर किस की रोहडी गलेगी...ये तो 27 मई 2018 की मध्यरात्रि को ही पता चलेगा। सूत्रों की पृष्टि करने के लिए कुछ क्षेत्रों में निवास करने वाले समाजबंधुओं से पालीवाल वाणी की टीम ने उनसे अपनी राय जाना चाही तो अधिकांश सदस्यों का कहना था कि काम करने वालों को वोट देगें...बरसाती मौसम बदलते रहते है, चुनावी लहर में दिखते है फिर जूगनु की तरहा गायब हो जाते है....समाज में काम करने वाले चाहिए...काम किसी का भी हो जिम्मेदारों को अपनी जिम्मेदारी से समाने वाले का साथ देकर...काम करना चाहिए...कपड़ों पर सिलन लाना वाला चाहिए...जो काम करेगा...वही ही सबका उद्वार भी करेगा...चकाचक कपड़े पहन लेने से ही समाजसेवा नहीं होती...इसीलिए समाज सदस्यों ने...वर्तमान कार्यकारिणी के काम गिनाएं...वर्तमान कार्यकारिणी ने समाजहित में कई काम किए। बच्चों को प्रोत्साहित किया वही नवयुवक मंडल की टीम तैयार हुई...वही महिला मंडल को आगे कर उनको भी समाज की जिम्मेदारी देकर आयोजन कराएं...26 जनवरी हो या फिर 15 अगस्त के आयोजन की शुरूआत कराई...सदा जीवन जीने वाले जिम्मेदारों ने अपनी पहचान बनाई...हर आयोजन में अपनी टीम की गरिमा बढ़ाई...तीनों समाज में समन्वय स्थापित कर...कदमताल किया...समाजहित में काम करने वालों का अपना मत दिजिए...मतदान में अवश्य भाग लिजिए...शेष चुनाव तक आपके साथ ही डेरा लगा रहेगा...मुलाकत होती रहेगी...आपकी सोच के साथ फिर कलम आपकी तरहा अपनी राय देती रहेगी।

ना पक्ष ना विपक्ष...केवल सत्य...मेव...जयते...
पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याक्षीयों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं...

पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल की कलम
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next