एप डाउनलोड करें

इंदौर में कोरोना के 1498 नए पॉजिटिव मामले समाने आए, दो की मौत

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 28 Jan 2022 01:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर डॉ. बी. एस. सैत्या के बुलेटिन अनुसार कल दिनांक 27 जनवरी 2022 की कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1498 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वहीं 10368 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. टेस्ट में 8741 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 193947 हो गई हैं. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 118 है. कल दो लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कल दिनांक तक कुल 1418 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 17015 हो गई है. 2830 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे कल दिनांक तक कुल 175514 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है. कुल कल दिनांक तक पॉजिटिव सेम्पल संख्या 193947 वहीं कल दिनांक तक प्राप्त सेम्पल संख्या की रिपोर्ट 3410586 हो गई हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next