एप डाउनलोड करें

श्री हरिहर भागवत कथा महोत्सव 24 से

इंदौर Published by: महेश जोशी Updated Sat, 23 Dec 2017 02:01 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। श्री गुटकेश्वर महादेव भक्त मंडल इंदौर के पंड़ित अंकित त्रिवेदी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री हरिहर भागवत कथा महोत्सव 24 से 30 दिसं. तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर किला मैदान इंदौर पर आयोजित हो रही है। मंदिर व्यवस्थापक एवं मुख्य पुजारी पंड़ित मिथिलेश रमाकांत त्रिवेदी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री हरिहर भागवत कथा महोत्सव में मंडल संस्थापक स्व. पंडित रमाकांत त्रिवेदी, ब्रह्मलीन गुरूवर सिद्वनाथ त्रिवेदी के आर्शीवाद से परम श्रद्वेय गुरूवर पंड़ित मधुसुदन शारूत्री श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करायेगें। श्री गुटकेश्वर महादेव एवं श्रीनाथ की कृपा से मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा एवं अष्टोत्तरशत (10 भागवत परायण) एवं भागवत प्रवचन में आप सभी श्रद्वालुजनों से निवेदन है कि आयोजन में पधार कर श्री हरिहर कृपा का प्रसाद अवश्य ग्रहण करें। 24 को भव्य कलश यात्रा जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, कुम्हार खाडी से आरंभ होकर विभिन्न मार्ग वृदांवन कालोनी, मरीमाता चैराहा, रघुवंशी कालोनी से होते हुए कथा स्थल श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी।

108 भागवत पारायण 24 से 30 तक

श्री हरिहर भागवत कथा महोत्सव 24 से 30 दिसं. तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर परिसर किला मैदान इंदौर पर सुबह 10 बजे से दोप. 1 बजे तक, दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक आयोजन होगे। जिसमें श्री कृष्णा महोत्सव 27 को, श्री गोवर्धन पर्वत महोत्सव 29 को, श्री कृष्ण एवं रूकमणी विवाह 29 को, श्री कृष्ण सुदामा चरित्र 30 को होगा। विशेष कलाकर की प्रस्तृति में राष्ट्रीय सांस्कृतिक नृत्य कलाकर श्री मदन सोलंकी, प्रसिद्व भजन गायक इंदौर मंडल से कृष्णा गोतम अपनी खुबसुरत अदा से श्रद्वालुजनों का मनमोहक अदा से छटा बिखरेगे।

संकल्पि यजमान होगें शामिल

श्री कमलेश त्रिवेदी (हैदराबाद), श्री पुष्पेद्र दवे (श्री गुटकेश्वर मंदिर), श्रीह विकास अवस्थी (अध्यक्ष श्री गुटकेश्वर महादेव भक्त मंडल), श्री राजेशर ओझा (मारूति गैस एजेंसी हातौद) होगें शामिल।
पालीवाल वाणी ब्यूरों से महेश जोशी 
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next