एप डाउनलोड करें

ब्रह्मलीन श्री पुनित पालीवाल को याद किया

इंदौर Published by: Anil bagora Updated Sat, 01 Jul 2017 05:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के उपकोषाध्यक्ष, समाजसेवी श्री ललित पालीवाल के सुपुत्र ब्रह्मलीन श्री पुनित पालीवाल (ग्राम. भाणा ) की द्वितीय स्मरण तिथि पर पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल संस्था, की ओर से शत् शत् नमन कर याद किया।

गरीब बच्चों को भोजन एवं फलों तथा 50 काफी, पेन, पेंसिल के पेकेट का वितरण

ब्रह्मलीन श्री पुनित पालीवाल की याद में गरीब बच्चों को भोजन एवं फलों तथा 50 काफी, पेन, पेंसिल के पेकेट का वितरण सांई मंदिर, नंदानगर इंदौर पर पालीवाल वाणी, पालीवाल संस्था के समूह के सदस्यों ने किया। ब्रह्मलीन पुनित पालीवाल की याद में समाजसेवरी श्री ललित पुरोहित (भाणा), हेमन्त पालीवाल, कषभ पुरोहित (र्धर्य) ने पालीवाल शिक्षा दान-महादान में 5000 रूपए की राशि भेेंट कर गरीबों के प्रति स्नेह दर्शाया। पालीवाल शिक्षादान-महादान योजना के तहत पालीवाल, मेनारिया समाज बंधुओं के बच्चों को किताबें निःशुलक उपलब्ध करा रही है। अगर किसी जरूरत मंद बच्चों को सहयोग चाहिए तो संपर्क करें। आप भी सहयोग कर समाज में अपना योेगदान प्रदान करें।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next