एप डाउनलोड करें

तुर्किये का इराक में बड़ी कार्रवाई : हवाई हमले में मारे 16 आतंकवादी

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Tue, 07 May 2024 12:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अंकारा. तुर्किये ने सोमवार को प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) को निशाना बनाते हुए उत्तरी इराक में हवाई हमले किए. तुर्किये ने हमले में 16 पीकेके आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है.

1984 से तुर्किये के खिलाफ हथियार उठाकर विद्रोह कर रहे, पीकेके को तुर्किये, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपियन यूनियन ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है. तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तरी इराक के हाकुर्क, मेटिना और गारा क्षेत्र में पीकेके आतंकियों को निष्प्रभावी कर दिया गया है.

गत माह तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने उत्तरी इराक में पीकेके लड़ाकों की मौजूदगी को लेकर इराक के कुर्दिस्तान स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी इरबिल और बगदाद में अधिकारियों के साथ बातचीत की थी और प्रतिबंधित समूह के खिलाफ बगदाद का समर्थन मांगा था. इसके बाद बगदाद ने गत मार्च में समूह को प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next