पाकिस्तान :
पाकिस्तान के मुल्तान में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है.मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर (डीसी)सेवानिवृत्त कैप्टन रिजवान कादिर ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के आदेश दिए है. मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला आवासीय इमारत ढह गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं.
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी रिजवान कादिर ने कहा कि पूर्वी पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में मंगलवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई. इमारत का मलबा पास के घरों में भी गिर गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई. बता दें कि इससे पहले जून 2020 में कराची में भी ऐसा ही हादसा देखने को मिला था. एक अपार्टमेंट की इमारत गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई थी.
मुल्तान के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) सेवानिवृत्त कैप्टन रिजवान कादिर ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के आदेश दिए है. उन्होंने कहा है कि आसपास की इमारतों की जांच के लिए एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है. क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) मुल्तान सोहेल चौधरी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हादसा सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ है, जिसके बाद इमारत ढह गई.
उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में सिलेंडर के बाद ढही इमारत के मलबे में लोग फंस गए. हादसे की सूचना पर मुल्तान की कमिश्नर मरियम खान भी घटना स्थल पर पहुंचीं, जहां उन्होंने इमारतों की स्थिति की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि खतरनाक इमारतों के सर्वे के लिए नगर निगम को आदेश दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने इस त्रासदी की हाई लेबल जांच कराने का फैसला लिया है.
मुल्तान की आयुक्त मरियम खान ने पुष्टि की है कि घायलों का निश्तार अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुल्तान डीसी कादिर ने कहा कि समिति की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मुहम्मद सैफ करेंगे. ये समिति घटना के कारणों और नुकसान की विस्तृत समीक्षा करेगी. इसके साथ ही शहर की बाकी इमारतों की भी जांच की जाएगी.
घटना को लेकर पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ ने दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि ये एक त्रासदी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पीएमएल-एन पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हैं. साथ ही घटना की जांच कराई जाएगी.
Punjab Chief Minister Maryam Nawaz expresses deep sorrow over the loss of precious lives in the building collapse tragedy. She extends heartfelt sympathy to the bereaved families and urges immediate action from Commissioner Multan for a thorough report. pic.twitter.com/1gTc8b5Wba
— PMLN (@pmln_org) March 12, 2024
फोटो सोशल मीडिया