एप डाउनलोड करें

New York : सुपरमार्केट में गोलीबारी की घटना में 10 लोगों की मौत, बंदूकधारी गिरफ्तार

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 16 May 2022 01:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बफेलो : न्यूयॉर्क (New York) में शनिवार की दोपहर में बफेलो के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी की घटना (firing incident) में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पुलिस के मुताबिक बंदूकधारी को हिरासत (gunman arrested) में ले लिया गया है.

टॉप्स फ्रेंडली मार्केट में यह गोलीबारी दोपहर के समय हुई। हालांकि हताहत हुए लोगों की कुल संख्या और उनकी स्थिति के बारे में तत्काल अधिक विवरण उपलब्ध नहीं हो सका है। गवर्नर कैथी होचुल ने एक ट्वीट में बताया कि वह उनके गृहनगर बफेलो में एक किराने की दुकान पर हुई इस घटना को लेकर अधिकारियों के संपर्क में हैं।

जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर के पश्चिमी इलाके में स्थित उपनगरीय क्षेत्र बफेलो के सुपरमार्केट में हुई इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दो पुलिस अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस वारदात में करीब 10 लोगों की मौत हुई है।

एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारी सुपरमार्केट में घुसा और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। एक अन्य जांच अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बंदूकधारी गोलीबारी की इस घटना को इंटरनेट पर लाइव दिखा रहा था। इस संबंध में हालांकि जांच की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि जांच अभी प्राथमिक स्तर पर है, अभी वारदात अंजाम दिए जाने की वजह का पता नहीं चला है। वारदात को नस्लीय घटना मानकर भी जांच की जा रही है। कारण कि सुपरमार्केट के आसपास के क्षेत्र में करीब तीन मीत तक अश्वेत लोगों के घर हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बंदूकधारी ने सैन्य कर्मियों जैसे कपड़े और सुरक्षा कवच पहने रखे थे। 20 वर्षीय ब्रेडिन केफार्ट और शेन हिल ने बताया कि हम पार्किंग में थे जब बंदूकधारी को हमने बाहर आते हुए देखा। हमारा अनुमान है कि वह 18 से 20 वर्ष के बीच का एक श्वेत पुरुष था, उसने एक काला हेलमेट पहना था और हाथ में एक राइफल ले रखी थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next