एप डाउनलोड करें

Government Solar Rooftop Yojana : सरकार फ्री में लगाएगी सोलर पैनल, जाने आवेदन प्रक्रिया

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 25 Nov 2021 08:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आज देश में चल रही बिजली की कटोकती में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर बिजली पैदाशी स्त्रोत पे टार्गेट बनाकर बैठी है। जिसमे सोलर रूफटॉप जैसी योजना पे केंद्र सरकार सब्सिडी देके उसको बढ़ौतरी दे रही है। छतों पे लगाने वाली सोलर पैनल जिसमे अलग अलग KW पे सब्सिडी देने की योजना बनाई गई है कोयला कम होने से केंद्र सरकार का टार्गेट बड़ा करने का है।

केंद्र सरकार सोलर रूफटॉप पैनल योजना माध्यम से सौर ऊर्जा के उपयोग करता को बढ़ावा दे रही है। बिजली पैदाइश स्त्रोत को सरकार प्रोत्साहित करके केंद्र सरकार का टार्गेट 2022 तक 100 GW सौर ऊर्जा की क्षमता हासिल करना है। इसमे से सरकार जो सोलर रूफटॉप पैनल में 40 GW तक हासिल करना है।
केंद्र सरकार सोलर रूफटॉप पैनल में जो सरकार सब्सिडी दे रही है उसमें कितने KW आप लगाते हो उसमे आपको इतनी सब्सिडी मिलेंगी। अगर आप 3KW का सोलर पैनल लगाते हो तो सरकार आपको 40तक कि सब्सिडी देती है और जो आप 1KW तक का सोलर पैनल लगाते हो तो सरकार आपको 20तक कि सब्सिडी प्रदान करेगी।

केंद्र सरकार का टार्गेट जो 2022 तक 100GW तक हासिल करना है उसमें सरकार जो सब्सिडी प्रदान करके जो उपभोगता को प्रोत्साहित करते है उस से ऐसा लगता है कि सरकार उस टार्गेट में सही उतरेगी।

१.सोलर पैनल लगाने के लिए इस वेबसाइट पर जाना होगा।
https://solarrooftop.gov.in/पर जाना होगा

२.इसमे एक नया पेग खुलेगा उसमे एप्लाय फ़ॉर सोलर रूफटॉप पर क्लिक करना होगा।

३.इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहा आपको अपने राज्य क्लिक करना होगा।

४.इसके एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
आज के समय मे केंद्र सरकार सोलर रूफटॉप योजना में अपने निवेशकों को भारी सब्सिडी देके सपोर्ट कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next